हेलो दोस्तों !! आज में आपके लिए लाया हूं . . . हमारी शायरी की सबसे अच्छी शायरी जो आपको सोचने और समझने पे मज़बूर कर देगी. You can download Best WhatsApp Hindi Shayari in Hindi & English language.
ये वक्त के फैसले में नहीं नाराज़ जिंदगी से
कल मौत से था शिकवा न आज जिंदगी से
दोनों का हक है हम पर लाचार बस हमीं हैं।
ना मौत से ही भागे ना लाचार जिंदगी से
जिसने जब भी चाहा आकर डरा दिया है
मौत से भी डरते और मोहताज जिंदगी से
आंखों में खवाब हैं और दिल में डर शामिल
कुछ इस तरह जुड़े हैं ये खब्वाब जिंदगी से
जितना भी हमने पाया उतना ही खो दिया है।
ये मौत से है मालूम और एहसास जिंदगी से
रूठकर मुझसे वो भी परेशान रहा होगा
दिल उसका इतना भी न नादान रहा होगा।
मैं भी उसकी जिंदगी का हिस्सा थी।
फिर भी रूठ गया इंसान रहा होगा
आंसू निकल रहे थे खुश्क मिट्टी से
रास्ते में कोई कब्रिस्तान रहा होगा
बाद दुनिया के बस इतना सा घर
किस तरह उसमें इंसान रहा होगा।
ज़माने ने उसे कितना भुला दिया
कल वो दुनिया की दास्तान रहा होगा
हैरत की बात है अब न कोई साथ है।
जबकि उसका भी खानदान रहा होगा
रस्में निभाना कभी कभी
लौटकर आना कभी कभी
नफरतों की आदत है आपको
मोहब्बत भी निभाना कभी कभी
हालात कहीं भुला न दें उसे
याद भी आना कभी कभी
सभी मौसम मुस्कुराने के नहीं
आंसू भी बहाना कभी कभी
मुद्दत के बाद लौट आओ अगर
घर से न जाना फिर कभी कभी
ये ना समझ कि तुझसे मिलने में फिर आ गया
रास्ता भटक गया और रास्ते में तेरा घर आ गया
कातिल समझ लिया तुम्हें क्यों ज़माने ने
हाथ में थी तलवार तेरे बीच में मेरा सर आ गया
माना कि गिला है कुछ मेरी जिंदगी से
खुदा कब मिला है हर किसी को बंदगी से
समझते सब यही हैं दुआओं में असर आ गया
दूरियां थी नहीं मगर दिलों में आ गईं
मुसाफिर हैं वही खराबियां मंज़िलों में आ गईं
कदमों से नफरतों का कोई पत्थर टकरा गया
हर इक बेरुखी के फैसले कायल हैं।
जिंदगी ही नहीं वफायें भी घायल हैं।
तेरे फैसलों से कितना घबरा गया
मेरे जज्बात कहते हैं कि तू मेरा मुकद्दर है।
मैं सांसों में हूं तेरे तू मेरे दिल के अंदर है।
खुदा से फरियाद करता हूं जुदा हमको नहीं करना
अगर हो जायेगा ऐसा तो जिंदगी ही बत्तर है।
बड़े बारीक रिश्ते हैं ये मेरी मोहब्बत के
मैं जाली का कुरता हूं और वो मेरा अस्तर है।
नज़रों में वो मेरी कोई तो मकाम रखते हैं।
खुद को दरिया मैं समझूगा मगर वो तो समंदर है।
माना कि नहीं होगा अपना कोई ताजमहल
मोहब्बत जहां लिखा होगा समझना वो मेरा घर है।
यही उम्मीद करते हैं खुदा अपनी भी सुन लेगा
वो ही तो साथ है अपने उसी की ही बस नज़र है।
अगर हम साथ चलते हैं तो आदतें भी मिलती हैं।
मुझे सहने की आदत है इसे समझने का सबर है।
मोहब्बत दिल का रिश्ता है अगर समझो तो इबादत है।
खुद ही में खो गये इतने ज़माने का कहा डर है।
WhatsApp Hindi Shayari
हर नज़र को तुम चाहते हो,
चाहत क्या होती है समझाओं हमे॥
हम न तो बेवफा हैं सागर,
वफा क्या होती है समझाओं हमे !!
दिलजला कहते हैं लोग मुझे
जख् मुहब्बत में मैंने खाये हैं।
जो हमे बेवफा कहते हैं दोस्त,
उनके लिये खून के आंसू बहाये हैं !!
वफ़ा का एक नाम लेकर दोस्त,
वो बेवफाई का खंजर आजमाते हैं।
जख्मी के दिल में है कि पास में मेरे,
वो फिर भी ठेस पहुंचाते है !!
इश्क में हम मर चुके,
बस इंतजार हमें कफन का है ।
खुश है वो कातिल हम नशीं,
उन्हें इंतजार कफ़न के दफन का है !!
मेरे कातिल हमनशीं ने मुझे ,
हर बार बेकरार होते देखा है।
कजां में ही बनी तकदीर है,
उसने मुझे इंतजार करते देखा है !!
रुख से ही पर्दा ही हटा तो,
हुस्न को बेनकाब हो गया !
उसने मिली नज़र तो,
दिल बेकरार हो गया !!
माथे पर लट लहराती कि है,
चूड़ी की खनक बुलाती है !
रुखसारों पे है हया का पद,
चाहत फिर भी उसे सताती है !!
लोग हमारी मौत की दुआ मांगते हैं ,
हम बेशर्मी से जीये जाते हैं !!
उनकी तमन्ना है जनाजा देखने की ,
हम खड़े होकर मुस्कुराते जाते हैं !!
ये वादा उनका है – मुझसे
वो मेरी मौत का जश्न मनायेंगे !
वो मेरी मैय्यत उठाने वालों,
वो भी लाश को कंधा लगायेंगे !!
इश्क, मुहब्बत, चाहत में ,
कुरबानी ही वफ़ा कहलाती है !
जो पाने के के लिये वफ़ा न करे,
उसकी चाहत बेवफा कहलाती है !!
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !!
तुझे भी प्यार है मुझसे मैं जानता हूं सनम,
ये बात और है कि मुझसे कभी कहा तौ नहीं !!
याद आने की वजह बहुत अजीब है तुम्हारी,
तुम वो गैर थे जो पल भर में मैंने अपना मान लिया !!
WhatsApp Hindi Shayari [ In English]
Zehar Deta Hai Koi ,
Koi Dawa deta hai !
Jo bhi Milta Hai ,
Mera Dard Badha deta hai !!
Gair Pucche Bhi Toh Hum Kya,
Apna Afsana kahein !
Ab Toh Hum Woh Hai Jise,
Apne bhi Begana kahein !!
Hum Khuda Ke Kabhi,
Khayal hi na the!
Unko Dekha Toh Khuda yaad aaya !!
Chup Jata Hai Suraj Jis waqt nikalta hai,
koi In Aankhon Mein Sari Raat tahlta hai !!
Also Read:
WhatsApp Hindi Shayari With Images
जलज़ला सा है दिल की गलियो में,
शायद तेरे एहसास गुज़रे है इधर से !!
उनको समझो जिन्दगी , उनको समझो प्यार ,
धड़के दिल जिसके लिए, एक पल में सौ सौ बार !!
एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही !!
दोस्तों मत लगाना बोली हमारे अल्फाजो की,
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे !!
खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,
तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया !!
Read WhatsApp Hindi Shayari
Na Tha Kuch To Khuda tha,
Kuch Na Hota To Khuda Hota !!
Duboya Mujhko Hone Ne,
Mein Hota To Kya Hota !!
Agar Mauj hai beach Dhare Chala Chal,
Varna Kinare Kinare Chala Chal !
Tujhe Sath dena hai Bahroopiyo ka,
Naya Roop Dhare Chala Chal !!
Sab Ko Dil Ke Daag dikhaye,
Ek Duje Ko Dikha Na Sake !
Tera Daman Dur nahi tha,
Hath hami faila Na Sake !!
अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !!
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे !!
यदि वो नहीं आयेंगे तो हम,
अनुभव कहां से लायेंगे !!
जिन्दगी को खुश रहकर जिओ,
क्योकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नही ढलता !!
आपकी अनमोल जिन्दगी भी ढलती है
जीवन में किसी को रुलाकर,
हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं
और अगर रोज किसी एक आदमी को भी हँसा दिया तो
मेरे दोस्त आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरुरत नहीं
सोचो मत कर के देखो दिल को सुकून मिलेगा।
सवेरा तो रोज ही होता है परन्तु शुभप्रभात क्या होता है :
बुद्ध ने बहुत ही सुन्दर जबाब दिया ,
जीवन में जिस दिन आप अपने अंदर के बुराईयो को समाप्त कर उच्च विचार,
तथा अपनी आत्मा को शुद्ध करके दिन की शुरुआत करते हो वही शुभप्रभात होता है !!
“सफलता” भी फीकी लगती है, यदि कोई “बधाई देने वाला” नहीं हो।
और “विफलता” भी सुन्दर लगती है, जब आपके साथ “कोई अपना खड़ा” हो !!
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,
और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं !
यह तो एहसास के पक्के धागे है ,
जो याद करने से और मज़बूत हो जाते है !!
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीँ प्रकाश होता है
जहाँ भगवान के दर्शन हो वहीँ भव पार होता है !
जहाँ संतो की वाणी हो वहीँ उद्धार होता है ,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीँ परिवार होता है !!
Sad WhatsApp Hindi Shayari
सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है !!
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम !!
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया !!
मैं खुद कभी बेचा करता था, दर्दे दिल की दवा ,
आज वक़्त , मुझे अपनी ही दुकान पर ले आया !!
Romantic WhatsApp Hindi Shayari
Wo Hame Raah Mein Mil Jaye,
zaroori To Nahi . .
Khud – Ba – Khud Mit Jaaye,
zaroori To Nahi . .
Yeh Chand Roz ka Husn O Shabab Dhoka hai,
Sada bahar Hai Kaante Gulab Dhoka hai !!
Banda to is iqrar pe bikta Hai Tere Haath,
Lena hai agar mole to Azad na karna !!
Also Read
-
Two Line Shayari on love in Hindi Language
-
Romantic Shayari In Hindi
-
Love Shayari in Hindi For Girlfriend
Woh yad nahi karte,
Hum bhul nahi sakte !
Woh Hansa nahi sakte,
Hum rula nahi sakte !
Dosti itni khubshurat hai humari
Woh bta nahi sakte,
Aur hum jata nahi sakte !!
Woh mil jate hai kahani ban kar,
Dil mein bus jate hai nishani ban kar !
Jinhe hum rakhte hai apni ankho mein,
Kyun nikal jate hai woh pani bankar !!
Muskil koi aa jaye to ,
Darne se kya hoga !
Jine ki tarqib nikalo ,
Mar jane se kya hoga !!
Kasti Bhi Nahi Badli, Dariya Bhi Nahi Badla ,
Hum Dubne Walo ko Zazba Bhi Nahi Badla !
Hai Shouk-E-Safar Aesa, Ek Umar Hui Hum Ne ,
Manzil Bhi Nahi Payi Aur Rasta Bhi Nahi Badla !!
Woh mil jate hai kahani ban kar,
Dil mein bus jate hai nishani ban kar !
Jinhe hum rakhte hai apni ankho mein,
Kyun nikal jate hai woh pani bankar….!!
Kamal karte hai humse jalan rakhne wale,
Mehfil khud ki sajate hai or charche humare karte hai !!
Tanhai ka usney manzar nahi dekha,
Afsos ki mere dil ke andar nahi dekha !
Dil tutne ki dard ko kya jane,
Woh lamha ussey kabhi zi kar nahi dekha !!
तुझे पानी का चाह में,
सारी दुनियां छोड़ चले आये।
सब कुछ है – पास तुम्हारे,
सिर्फ गम साथ चले आये ॥
दिल लगाया – जब भी खुदा
आग लगी आशियाने में।
बदनाम मुहब्बत हुयी खुदा,
कुछ ना मिला दिल लगाने में ॥
एक बार रोये तो रोते चले गये
दामन अश्कों से भीगोते चले गये।
जब जाम मिला बेवफाई का,
खुद को पैमाने मे डुबाने चले गये।
खता हुयी माफी चाहता हूं,
करीब आने की इजाजत चाहता हूं।
दिल में कशिश है चाहत की,
तुम्हे चूमने की इजाजत चाहता हूं ।
इजाजत ना मिली पास आने की,
तेरी दुनियां से मैं गुजर जाऊंगा।
हसरत दिल की दिल में रहेगी,
मैं दो गज कफन में सिमट जाऊगा ।
Read Also:
-
Tu khud ki khoj mein nikal by amitabh bacchan
-
koi deewana kehta hai
-
Shayari in Hindi for Friends
-
Mirza Ghalib Shayari in Hindi
-
Hindi Shayari Collection Best Love
-
Hindi Shayari in English on love
-
Kumar Vishwas Shayari In Hindi
======================================Thanks for visit==============================
If you like this article or post,
Please leave your valuable comments and suggestion in the below mention comment sections and like and visit our Facebook page for other best hindi shayaris and latest posts. You can watch whatsapp status from ranking website on google.com
amazing collection , I like very much your shayari…please keep it up.
I very very like you shayari
thanks
wonderful shayari … I love this shayari
bahut hi acche status hai
thank u for this
Nice shayari
Nice
Awesome, I have also written some here are link
you can also write in our blog if you interested then let me know
Sir I can write on your blog but in that article I gonna add my website link
Are you agree with this
sorry i can’t accept other site link
Awesome shayari
I like this sayeri so lovely sayeri?
Log Kehte Hain Ki Tum Sharab kyun nahi Pite,
Humne Kaha usse Dekhne ke baad Nasha Chada Hai Nahi,
Nice collection. i love your shayari collection
nice
I like this sayeri so lovely sayeri?
maja aa gaya yar
Love u
So Nice …. I love This
very gud all shayari best shayari collections boss
Nice collection.I like your all shayari collection
Best whatsapp shayari. Thanks for sharing
very nice
This is one of the wonderful website of the shayari topic i like ur some post very much….i will definitely come there as soon as possible
Thanks for sharing your inspiring blogs
Very good Sonu Sharma Ji. Great Job , Bahut Ache Shayari Banaye Hai App Ni Very Good Collection, 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
Or Ek Hum Arz Karte Hai , Miss You Massage
दिन रात Hum तुम्हे Miss करते है . अपने से वी जयादा हम तुमसे प्यार करते है. अगर दिल न लगे मेरा तो फोटो तेरी को हाथ में पकड़ कर एक kiss करते है. Or Fer Miss Karte Hai
I love shayari
You have done a wonderful job by creating these post.
your hard work are show in all the posts of your, well done and keep it up!
amazing collection , I like very much your shayari…please keep it up.
Bohot hi acchi shayari hai sir.
hel
Bhut khub
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !!
तुझे भी प्यार है मुझसे मैं जानता हूं सनम,
ये बात और है कि मुझसे कभी कहा तौ नहीं !!
याद आने की वजह बहुत अजीब है तुम्हारी,
तुम वो गैर थे जो पल भर में मैंने अपना मान लिया !!
nice
waaah kya kahne padhkar maja aagaya aisa g kar raha hai ki in saare sher ko yaad karlu
gooooood mzaa agya!!!!!!!!
Very nice Sonu Sir
Sir bahut acchi shayari likhi hai aapne. Mujhe aapka shayari collection bahut accha laga,
majedar shayri hai
nice super
nice shayari thanks for sharing