हैलो दोस्तों,
आज हम आपके लिए लाये हैं Dard Bhari Shayari यानि गम भरी शायरी जो आपको रोने पर मज़बूर कर देंगी। Dard Bhari Shayari in Hindi सिर्फ प्यार में धोखा खाये हुए लोगों के लिए ही है।
आईये शुरू करते है Dard Bhari Shayari का एक अच्छा कलेक्शन।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पसंद आएगा।
Dard Bhari Shayari in Hindi for BF & GF

Dard Bhari Shayari
“घांव इतना गहरा है बयां क्या करे
हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे
जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें
अब इससे ज्यादा उनका इंतझार क्या करे”
“यह ख्वाइश हैं मेरी खुदा से,
जिस चीज़ पे तू हाथ
रखे वो चीज़ तेरी हो और जिस से तू प्यार करे
वोह तकदीर मेरी हो”
“क्यों कोई अच्छा लगने लगता है,
आहिस्ता – आहिस्ता;
खुमार इश्क का चढ़ता है क्यों,
आहिस्ता – आहिस्ता
सफर में ज़िन्दगी के,
लोग तो बहुत मिलते ;
दिल में बस जाता कोई शख्स क्यों,
अहिस्ता – आहिस्ता”
“हम जिनके दीवाने है वो गैरों के गुण गाते थे,
हमने कहा आपके बिन जी ना सकेंगे
तो हंस के कहने लगे,
के जब हम ना थे तब भी तो जीते थे.”
“दोनों आखों में अश्क दिया करते हैं।
हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है।
जब भी पलक झपके तुम्हारी समझ लेना
हम तुम्हे याद किया करते हैं।
“हर प्यार में एक एहसास होता है,
हर काम का एक अंदाज होता है,
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर
हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है.”
“सितारों को रौशनी की क्या ज़रूरत,
ये तो खुद को जला लेते है.
आशिकों को वफ़ा की क्या ज़रूरत,
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते है.”
“पहले कभी ये यादें ये तनहाई ना थी,
कभी दिल पे मदहोशी छायी ना थी,
जाने क्या असर कर गयीं उसकी बातें,
वरना इस तरह कभी याद किसी की आयी ना थी।”
“न चाहो इतना चाहतों से डर लगता है,
ना आओ इतने करीब जुदाई से डर लगता है,
तुम्हारे प्यार पर यकीं है मुझे
पर अपनी किस्मत से डर लगता है।”
“वो जो हमसे नफरत करते हैं,
हम तो आज भी सिर्फ उन पर मरते हैं,
नफरत है तो क्या हुआ यारो
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं।”
“रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं।
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।”
“आज फिर पल
दिल में बस तेरी बसुख .
कुछ भी कहे दुनिया हमें कोई गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है। “
“ना दिल से होता है,
ना दिमाग से होता है,
यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले
ये इत्तेफाक किसी किसी के साथ होता है”
“काश वो नगमे सुनाये ना होते
आज उनको सुनकर ये आंसू आये ना होते
अगर इस तरह भूल जाना ही था
तो इतनी गहरायी से दिल में समाये ना होते”
“रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो
याद करना हमें उस पल में
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो”
“एक रात वो मिले ख्वाब में,
हमने पूछा क्यों ठुकराया आपने
जब देखा तो उनकी आंखों में भी आंसू थे,
फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने
तकदीर ने जैसा चाहा ढल गये हम
यूं तो संभल कर चले थे फिर भी फिसल गये हम
अपना यकीन है कि दुनिया बदल गयी,
पर सबका खयाल है कि बदल गये हम.”
Also Read:
More Dard Bhari Shayari in Hindi
“अगर तुम कहो तो तुम्हारे लिए आसमान से चाँद तारे तोड़ लाऊ,
अगर तुम कहो तो तुम्हारे लिए आसमान से चाँद तारे तोड़ लाऊ,
लेकिन तुम उनका करोगी क्या?”
“दोस्तो गौर फरमाना, कॉलेज की गलियों में अजीब खेल होता
है, क्लास के बहाने दिलों का मेल होता है, नोट्स के बदले दिल
एक्सचेंज होते हैं, बस इसीलिए तो हर साल लैला पास और मजनू
फेल होते हैं.”
“तुमको देखा तो ये ख्याल आया पागलों के स्टाक में नया माल
या।
“इधर खुदा है, उधर खुदा हैजिधर देखो, उधर खुदा है, इधर उधर
बस खुदा ही खुदा है, जिधर नहीं खुदा है..उधर कल खुदेगा”
“कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को’….कोई पत्थर से ना मारे मेरे
दीवाने को.. कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को.. न्यूक्लीयर
पावर का जमाना है, बम से उड़ा दो साले को.
“खाली दिमाग शैतान का घर होता है, एक नमुना पेश है, दरख्त
के पैमाने चिलमन ए हुस्न का फुरकतसे शरमाना… दरख्त । के
पैमाने पे चिलमन ए हुस्न का फुरकत से शरमाना.. ये लाइन
समझ मे आये तो मुझे जरुर बताना. “
“तेरे दर पे सनम हजार बार आयेंगे… तेरे दर पे सनम हजार बार
आयेंगे…. घन्टी बजायेंगे और भाग जायेंगे”
“उनकी गली से गुज़रे.अजीब इत्तेफ़ाक था. उनकी गली से
गुज़रे.अजीब इत्तेफ़ाक था… उन्होंने फूल फेंका.गमला भी साथ
था.”
“मेरे प्यार को बेवफाई का नाम दे गई, मेरे दिल को यादों का पैगाम
दे गईमैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तो जालिम झंडू बाम दे गई”
“पानी की एक बूंद गिरे आवाज़ आई हुमुक टुपु.. वाह वाह पानी
की एक बूंद गिरे आवाज आई टुटुक टुपुक.. और दो बूंद गिरी तो
आवाज आई टपाक टपाक”
“हर गम को पाला नही जाता, काँच की चीज़ों को उछाला नही
जाता, कुछ करना है तो मेहनत करोहर बात को ‘ऑल इस वेल
कहकर टाला नही जाता.”
“उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी, हमने भी अपनी बारात
सजा रखी थी, क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी.”
“इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में, जर्रा गौर फर्रमाँइएइतने
कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में, कि चींटी भी अब खींच ले जाती है।
‘चारपाई से.”
दिल में आंसुओं के मेले हैं, तुम बिन, हम बहुत अकेले हैं, सब
कुछ छोड़करएस एम् एस” तुम्हें करते हैं, देखो हम कितने वेल्ले
“निकले जो दुनिया की भीड़ में तो ये जाना है, निकले जो दुनिया
की भीड़ में तो ये जाना है, दुखी है हर वो शख्सजिसे आज फिर
काम पर जाना है.”
“बोतल छुपा देना कफ़न में मेरेशमशान में बैठ कर पिया करूंगा,
खुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसेएक एक पैग बना कर दिया
कएँगा”
“कोई आँखों से बात कर लेता है, कोई आँखों
लेता हैबड़ा मुश्किल होता है जवाब देना, जब कोई इंग्लिश में
बात कर लेता है”
“बेकार है वो लोग जो अपने लवर को मिस किया करते हैं, अरे
मिस करना है तो मच्छर को करोजो अपनी जान पर खेल कर
आपको किस किया करते हैं.”
“बहुत उदास है कोई तेरे जाने से, हो सके तो लौट आ किसी बहाने
से, तू लाख खफा सही पर एक बार तो देखकितना कचरा जमा
है तेरे न आने से.”
“आती हो गली में हीर की तरह, लगती हो मीठी खीर की तरह,
आंखों में चुभी हो तीर की तरह, पर अब समझ चुका हूं कि तुम
मुझेभीख मंगवाओगी फकीर की तरह”
“धड़कन दिल की रुक जाती है, सांस आकर थम जाती है, बहुत
बुरी हालत होती है, यारो जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत
आती है.”
Also Read:
- Hindi Shayari Collection Best Love and Sad Shayari In Hindi
- Hindi Shayari in English on love Lover Girlfriend Boyfriend
- Aah Ko Chahiye Ek Umr Asar Hone Tak By Mirza Ghalib
- Mothers Day Quotes [ Share Happy Mother Day Quotes Free]*
Kumar Vishwas Shayari In Hindi
Kumar Vishwas Poem
Gulzar Shayari In Hindi
Read Gulzar Poetry In Hindi Lyrics ]*
- Latest new hindi shayari
- Good Morning Shayari in Hindi- गुड मॉर्निंग शायरी 2018
- Good Night Shayari in Hindi- गुड नाइट शायरी 2018 All New SMS
Best Love Shayari In Hindi Collection For Lover
बेहतरीन लव शायरी
Read more Dard Bhari Shayari