हेलो दोस्तों मै एक बार फिर हाज़िर हूँ एक नया शायरी संग्रह लेकर | इस लेख में आपको मिलेगा motivational thoughts in hindi का पूरा संग्रह | जिसे पढ़कर आप प्रेरणा प्राप्त करेंगे और आपको किसी काम को करने का जज़्बा मिलेगा | तो चलिए शुरु करते है motivational thoughts in hindi में |
Motivational Thoughts In Hindi –
लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.
खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का
🙏🙏🙏🙏🙏💐
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ
खुद को इस दुनिया में आजमाओ
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ.
🙏🙏🙏🙏🙏💐
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
“हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी।
चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में
बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद
“तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो
जिंदगी की पूरी किताब क्या देते”
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने
जिंदगी खड़ी है, अपनी हंसी को होंठों से न जाने देना!
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।
चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है, योगी होने के बजाय
उपयोगी होना ज्यादा अच्छा है, प्रभाव अच्छा होने
के बजाय स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है, हँसता
हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर हँसकर किया
हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है
🙏🙏🙏🙏🙏💐 . Motivational Thoughts In Hindi
भरोसा बहुत बडी पूंजी है यूं ही नहीं बाँटी जाती यह खुद
पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन
जाता है।
मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो
रास्ते भी न देख पायोगे।
जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी
तकदीर! बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि, तकदीर के
फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर
पसंद नहीं करती
चलता रहूंगा पथ परचलने में माहीर हो जाऊँगाया तो
मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा।
उसूलों पे जहाँ ऑच आये वहां टकराना ज़रूरी है, जो
ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।
मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह
में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दु:ख उसका जो कभी
मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
🙏🙏🙏🙏🙏💐 . New Motivational Thoughts In Hindi
एक हारा हुआ ईन्सान, बाद भी स्माईल करे तो,
हारने के जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
“हम कड़वी गाली का जल्दी से गटक जाते है, परंतु मीठी
चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में
बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद
“तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो
जिंदगी की पूरी किताब क्या देते”
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने
जिंदगी खड़ी है, अपनी हंसी को होंठों से न जाने देना!
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।
🙏🙏🙏🙏🙏💐
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते
हमेशा पेरो के नीचे होते है।
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो
बादशाह के महल में भी उतनी रोशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल
करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।
बार-बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने
की यकीं है मुझे पा अँगा अपनी & मंजिलपार करके
हर मुसीबत गर साथ है मेरेमेरे खुदा की नेमत थे ।
जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब
मुंह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।
जब मैं और तुम मिलेंतो किसी और की बात क्यों करें Success
🙏🙏🙏🙏🙏💐 . — Read New Motivational Thoughts In Hindi
नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं.
पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हें करना है.
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी से जीना पड़ता हैं.
समर्थन और विरोध केवल
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं
सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिलेबल्कि ये है।
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखू वो रास्ता अच्छा हो जाएये
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुँचते है.
सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और
अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.
Motivational Thoughts In Hindi 🙏🙏🙏🙏🙏💐
जब तक आप अपनी समस्याओं एव कठिनाइयों
की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी
समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते
आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकतेआपको खुद
इसके पीछे जाना पड़ेगा
आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते
जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते
जो खोजेगा वो पायेगा.
बिना मेहनत के सिर्फ झंखाड़ उगते हैं.
आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य
ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.
आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप
क्या करने जा रहे हैं
🙏🙏🙏🙏🙏💐
चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी!!
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे !
किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये
और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊगा
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग
होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया
करने की कोशिश नहीं की. !
सफलता एक घटिया शिक्षक है यह लोगों में यह सोच
विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते
🙏🙏🙏🙏🙏💐 Motivational Thoughts In Hindi with Picture
जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.
कोई काम शुरू करने से पहलेस्वयम से तीन प्रश्न
कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, ७ में इसके परिणाम
क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब
गहरई से सोचने पर इन प्रश्नाओं के संतोषजनक उत्तर मिल
जायें तभी आगे बढ़ें !!है।
व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और
वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है;
और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.
जैसे ही भय आपके करीब आये, उसपर आक्रमण कर
उसे नष्ट कर दीजिये
कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता , अपने जन्म से
हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिएना ही
भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए : विवेकवान व्यक्ति
हमेशा वर्तमान में जीते हैं.
🙏🙏🙏🙏🙏💐
यदि आप दृढ़ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो
सफलता जरूर मिलेगी.
समय सीमा पर काम ख़तम कर लेना काफी नहीं है ,मैं
समय सीमा से पहले काम ख़तम होने की अपेक्षा करता
मैं अकेली हूँ, लेकिन फिर भी मैं .मैं सबकुछ नहीं कर
मैं कुछ तो कर सकती , और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती, मैं वो करने से
पीछे नहीं हटूगी जो मैं कर सकती .
विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकश
किया जा सकता
यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहे वो कर
सकते हैं.
तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकतीसूरजचंद्रमा
और सत्य
🙏🙏🙏🙏🙏💐 Motivational Thoughts In Hindi with Images
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो
सोचता है वही बन जाता है.
आँख के बदले में ऑख पूरे विश्व को अंधा बना देगी.
खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते
पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगेफिर वो आप पर हंसेंगे
फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे
खुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं ।
और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.
भल ही आप कपड़े पहनने में लापरवाह रहिये पर अपनी
आत्मा को दुरुस्त रखिये
🙏🙏🙏🙏🙏💐
जिसे जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित
होती है.
अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे
खुद कीजिये
मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है.
जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है.
शिक्षा सबसे शIशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला
जा सकता है.
एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी
जोड़ी रहे हैं.
मेरी बहुत सीधी-साधी पसंद है मैं हमेशा सबसे अच्छे से
संतुष्ट होता हूँ.
🙏🙏🙏🙏🙏💐
सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाकू की तरह है।
जिसमे सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले के
हाथ से खून निकाल देता है.
आयु सोचती है, जवानी करती है.
मिटटी के बधन से मुक्ति पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है !!
हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,एक भूत
बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी.
मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा ।
और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि
सेवा आनंद है.
तितली महीने नहीं क्षण गिनती है, और उसके पास
पर्याप्त समय होता है.
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर
🙏🙏🙏🙏🙏💐
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं।
वो हम हैं जो अपनी आंखों पर हाँथ रख लेते हैं।
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है।’ है।
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से
चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका
परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है।
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं
करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है। आप
अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी
गलतियों को स्वीकार करते है।
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ
जाने में है।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे
तुमसे मिलाने में लग जाती है|
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और
असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
🙏🙏🙏🙏🙏💐 Motivational Thoughts In Hindi
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ
जाने में है।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहा तो पूरी कायनात उस
तुमसे मिलाने में लग जाती है।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और
असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने
पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी
तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है। “
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहींहम वो सब कर
सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच
सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान
लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा
सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
Read Also
- Hindi Shayari Collection Best Love and Sad Shayari In Hindi
- Hindi Shayari in English on love Lover Girlfriend Boyfriend
- Aah Ko Chahiye Ek Umr Asar Hone Tak By Mirza Ghalib
- Mothers Day Quotes [ Share Happy Mother Day Quotes Free]*
Kumar Vishwas Poem
Gulzar Shayari In Hindi
Read Gulzar Poetry In Hindi Lyrics ]*
- Latest new hindi shayari
- Good Morning Shayari in Hindi- गुड मॉर्निंग शायरी 2018
- Good Night Shayari in Hindi- गुड नाइट शायरी 2018 All New SMS
Best Love Shayari In Hindi Collection For Lover
बेहतरीन लव शायरी